शुक्रवार, 5 सितंबर 2014

आम आदमी पार्टी की निर्लजता की मिशाल - चंदा जुटाऊ - चंदा खाऊ पार्टी के लुटेरों से सावधान

आम आदमी पार्टी की बेमानों की मण्डली ने मेरे द्वारा 23 August, 2014 ko किये गए खुलासे के बाद पिछले वर्ष 16-17 जून, वर्ष 2013 में विश्वभर के दानदाताओं से उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों के नाम पर एकत्र किये गए आनलाइन 15 लाख और नगद लाखों रूपये चंदे में से मात्र 2,63,000/- (दो लाख त्रेसठ हज़ार रूपये) का हिसाब सार्वजानिक किया है |
दोस्तों जब डेढ़ साल पहले चंदा इतना ज्यादा आया था तो बाकि पैसे पर क्यों कुंडली मारी गई ?
उपरोक्त हिसाब भी जब मैंने सार्वजानिक रूप से खुलाशा किया तब जाकर सार्वजानिक किया गया और उपरोक्त पैसे को देने से पहले आपदा समिति की कोई बैठक नहीं की गई क्या आम आदमी पार्टी आपदा समिति अध्यक्ष ने मन मर्जी से पैसा बांटकर अपराध नहीं किया है ? क्या आम आदमी पार्टी आपदा समिति की निजी कंपनी है ?
आपदा समिति अध्यक्ष ने डेढ़ वर्ष में क्यों नहीं आपदा समिति की बैठक बुलाई ?
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने क्यों केंद्र में आपदा पीड़ितों के लिए एकत्र की गई राशि पर कुंडली मार रखी है| क्या ये राष्ट्रीय अपराध उन्होंने जानबूझकर आपदा राशि डकारने के उद्देश्य से नहीं किया है ?
आपदा राशि बाँटने से पहले या ठिकाने लगाने से पहले प्रदेश संयोजक से भी सहमती नहीं ली गई जिन लोगों को आपदा समिति अध्यक्ष ने बिना बैठक बुलाये मन मर्जी से 2 लाख 63 हज़ार रूपये बांटे वो निम्न रूप से हैं:-
1. श्री जे पी बढ़ोनी जी (जिला संयोजक हरिद्वार जिला) 9837342284 को 50,000/- (पचास हजार रुपये मात्र)
2. श्री राकेश सिंह नेगी (जिला संयोजक पौड़ी जिला) 9412029939 को 30,000/- (तीस हजार रुपये मात्र)
3. श्री टिका प्रशाद उनियाल जी (सदस्य प्रदेश कायकारिणी) 9760694482 को 10,000/- (दस हजार रुपये मात्र)
4. श्री हरेन्द्र बिष्ट जी (सदय प्रदेश कार्यकारिणी) 9634346264 को 33,000/- (तैंतीस हजार रुपये मात्र)
5. दीपक सिंह बिष्ट जी (सदस्य उत्तरकाशी जिला) 8126340444 को 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये मात्र)
6. श्री आदर्श बाजपेई (तत्कालीन प्रभारी आपदा प्रबंधन एवं राहत सामग्री केंद्र ऋषिकेश) 07275555755 को (20,000/- श्री टिका प्रशाद उनियाल जी के हाथों भिजवाए), + (20,000/- सरदार श्री निर्मल सिंह जुनेजा जी तत्कालीन नगर संयोजक के खाते में ट्रान्सफर करके भिजवाए), + तथा ( 40,000/- मैं खुद उन्हें ऋषिकेश में देकर आया)। इस प्रकार कुल रुपये 80,000/- (अस्सी हजार मात्र)
7. श्री प्रदीप सिंह बुटोला (जिला संयोजक रुद्रप्रयाग जिला) 7351337871 को 15,000/- (पंद्रह हजार रुपये मात्र)
8. श्री गोविन्द सिंह बिष्ट (जिला संयोजक पिथौरागढ़ जिला।) 9456513521 को 20,000/- (बीस हजार रुपये मात्र)

मैंने पूरी टीम के साथ एक दिन घंटाघर के आस-पास आपदा चंदा एकत्र किया था जिसमें 25,490/- रूपये प्राप्त हुए थे, उसी दिन शाम को रिछ्पना पुल के पास 7225/- रूपये एकत्र हुए और सारे पैसे उसी दिन आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष रनवीर चौधरी के पास जमा करवा दिए थे, इसके अलावा किसी के पास मेरे द्वारा आपदा फण्ड के लिए चंदा एकत्र करने का कोई सबूत हो तो वो तुरंत मेरे खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाए....

आपदा समिति अध्यक्ष के पास कुल कितना नगद आपदा पीड़ितों के नाम पर एकत्र हुवा उसका हिसाब भी आम आदमी पार्टी के आपदा समिति अध्यक्ष द्वारा नहीं दिया गया, स्पष्ट है गोलमाल बड़ा किया गया है|
मजे की बात ये है जिनका मैंने आम आदमी पार्टी में रहते हुए ये मानकर स्वागत किया कि वो प्रदेश के संघर्षशील और बुद्धिजीवी लोग हैं, पार्टी से जुड़ने के बाद वो बेमान और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ खड़े होंगे और माँ-बाप की तरह हमारे मार्गदर्शक बनेंगे वो सब भी आपदा घोटाले पर मौन साधे हुए हैं और आपदा घोटालेबाजों के साथ खड़े हैं, आपदा घोटाला पर मौन उन सभी तथाकथित बुद्धिजीवियों की महत्वाकांक्षा और पद लोलुपता को भी स्पष्ट दर्शाता है| उनके प्रति हमारी ग़लतफ़हमी दूर हुई... 
हमाम में सब नंगे हैं...

अब आम आदमी पार्टी के रणबांकुरे तय करें वो आखिर किस नैतिकता के साथ व्यवस्था परिवर्तन की इस मुहिम में बेमानों के साथ खड़े हो रहे हैं ? या पद और टिकट के लालच के कारण मौन रहना है ?

घोटाला करने वाले व पीड़ितों के नाम चंदा एकत्र कर कुंडली मारने वाले बेमानों के अन्दर तो इतना भी साहस नहीं है कि नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र ही दे दें|

स्नेहपूर्ण जनहित अभिलाशी,
भार्गव चन्दोला (हिमालय बचाओ आन्दोलनकारी)
सामाजिक, आर.टी.आई. एवं राजनीतिक कार्यकर्त्ता
नोट: विस्तार से सबूत के साथ नीचे दिए लिंक पर देंखें:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें