सोमवार, 11 अगस्त 2014

भारत रत्न का हक़दार कौन ?

नमस्कार दोस्तों,
#Bharat Ratan (#भारत रत्न) सम्मान के लिए बढ़ा ही हो हल्ला मचा रखा है, काश गरीब का चुल्हा जला की नहीं इसकी भी चर्चा चरम पर पहुँचती ? आजकल विश्वभर में प्रसिद्ध हो चुके #Narendra Modi और #AMIT SHAH से ज्यादा इस सम्मान को पाने का कोई हक़दार नहीं है, दो भाई फटाफट, इनको और भी बड़े-बड़े महान काम करने हैं, भारत को कांग्रेस मुक्त करके विश्व महाशक्ति बनाना है, देश में समान-कानून-समान अधिकार लाना है, देश को आडम्बरी मुक्त खुशहाल भारत बनाना है | भारत रत्न चाहने वाले "बेगरों" की तो देश में लाइन लगी हुई है| मैं जानना चाहता हूँ जिस देश में आज भी 65-70 करोड़ की जनसंख्या भुखमरी और कुपोषण का शिकार हो, वहां ऐसे सम्मान लेने और देने की बातें क्या बेमानी नहीं हैं ? क्या उन सम्मान देने और सम्मान लेने वालों को उन भूखे-कुपोषित लोगों का ख़याल जरा भी मन में नहीं आता है ? मैं उस ब्यक्ति को भारत रत्न कहूँगा जिसके कारण भारत से कुपोषण, गरीबी, भय, भ्रष्टाचार का समूल नाश होगा और भारत प्राकृतिक संतुलन बनाये खुशहाल खड़ा होगा|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें