गुरुवार, 17 जुलाई 2014

बिटिया के जन्मदिन के अवसर पर हर साल की तरह आज भी बिटिया से करवाया वृक्षारोपण

आज मेरी बेटी सुदीक्षा 10 वर्ष पुरे कर 11वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है, 17 जुलाई 2004 को मेरे घर में एक नन्हीं परी ने जन्म लिया देखते देखते कब 10 वर्ष बीत गए कुछ पता भी न चला, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिटिया ने फलदार वृक्ष लगाकर जन्मदिन को याद किया, चार साल पहले 2010 में हमने पहली बार संकल्प लिया था कि हर वर्ष बिटिया के जन्मदिन के अवसर पर अन्य किसी आयोजन के बजाये वृक्षारोपण करेंगे तब से निरंतर ये शिलशिला चला आ रहा है, आज वृक्षारोपण और पूर्व में लगाये गए कुछ वृक्षों जो कि अब बिटिया की तरह ही बढ़ रहे हैं के फोटोग्राफ आपके साथ इस आशा के साथ साझा कर रहा हूँ, ताकि समाज के ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बच्चों का जन्मदिन फलदार वृक्ष लगाकर करें जिससे प्रकृति और पर्यावरण सुरक्षित रहे और हम इन्सानों के साथ-साथ पशु-पक्षिओं को भी शुद्ध हवा, भोजन, पानी भरपूर मात्रा में मिल सके|
सधन्यवाद सहित आपका,
भार्गव चन्दोला (हिमालय बचाओ आन्दोलनकारी)

  




































कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें