गुरुवार, 5 दिसंबर 2013

मीडिया जगत जमीनी मुद्दों को पारदर्शिता से उठाये और अपराधियों को कढ़ी सजा दिलवा कर चौथे स्तंभ का दायित्व निभाए ताकि मीडिया जगत का सम्मान भी बचा रह सके...

अब दिल्ली में कौन जीतेंगे कौन हारेंगे इसका फैसला तो जनता ले चुकी है और 8 Disambar, को सबके सामने आ ही जायेगा |
.
क्यों न अब और जमीनी मुद्दों को उठाने के काम किये जायें..

उत्तराखंड में वरिष्ठ लोकसेवक जे.पी.जोशी नौकरी दिलवाने का झाँसा देकर लड़की का यौनशोषण करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं, 
.
पत्रकार तरुण तेजपाल अपनी सहकर्मी का यौनशोषण के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं, 
.
भगोड़ा बलात्कारी संत नारायण साईं भी गिरफ्तार हो चुका है,
.
आशाराम जैसा दुराचारी संत बलात्कार के आरोप में जेल में है,
.
पूर्व न्यायाधीस ऐ.के. गांगुली पर भी यौनशोषण का आरोप लग गया है
.
. मीडिया जगत जमीनी मुद्दों को पारदर्शिता से उठाये और अपराधियों को कढ़ी सजा दिलवा कर चौथे स्तंभ का दायित्व निभाए ताकि मीडिया जगत का सम्मान भी बचा रह सके...

.
लोकसेवक, पत्रकार, संत, न्यायाधीश ये सभी जिम्मेदारी वाले पद पर बैठे होते हैं, अगर ये ही सामाजिक जीवन मे ऐसे कृत्य करेंगे तो आम आदमी से क्या उम्मीद कि जा सकती है?? ये वक़्त हम सभी के लिए सोचने एवं चिंतन का है कि आखिर हम जा कहाँ रहे है ? 
.
अब इन सबको इतनी जल्दी और इतनी कड़ी सजा हो ताकि फिर कोई इस प्रकार के कुकृत्य करने का ख्याल भी मन में न लाये.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें