रविवार, 3 नवंबर 2013

कल और आज सभी मंत्री, विधायक व् अन्य जनप्रतिनिधियों के फेसबुक ट्विटर एकाउंट से दीवाली की शुभकामनाएं जरुर अपडेट होंगी | लोग उनको खूब कमेन्ट, लाइक करके बधाई भी देंगे| मगर कोई ये नहीं कहेगा हरामखोरों अपना रिपोर्ट कार्ड कब अपडेट करोगे ?

कल और आज सभी मंत्री, विधायक व् अन्य जनप्रतिनिधियों के फेसबुक ट्विटर एकाउंट से दीवाली की शुभकामनाएं जरुर अपडेट होंगी | लोग उनको खूब कमेन्ट, लाइक करके बधाई भी देंगे| मगर कोई ये नहीं कहेगा हरामखोरों अपना रिपोर्ट कार्ड कब अपडेट करोगे ? कुंडली मार के बैठे हुवे विकास निधि को कब ईमानदारी से खर्च करोगे ? इतनी महंगाई में कैसी दीवाली ? कोई ये नहीं कहेगा हमारी काहे की दीवाली दिवाली तो तुम्हारी होगी हमारा तो दिवाला है | खैर चलो जैसी तुम्हारी मर्जी कल सुना देहरादून से मसूरी नहीं दिख रहा था बादल नहीं लगे थे पठाखों के जहरीले धुवें से देहरादून और मसूरी के बीच में आसमान पर उस काले जहरीले धुंवें ने अपना कब्ज़ा कर लिया था बाकि कमि अमीरों की रिश्वतखोरी का माल बटोरे उनके बच्चे और गरीबों की मेहनत से कमाये उनके बच्चे पूरी कर देंगे अब रात्रि चर कीट-पतंगे मरें तो मरें, प्रदुषण से पर्यावरण ख़तम होता हो तो होता रहे हम तो दिवाली मनाएंगे यही भाव उनके अन्दर होगा.... तभी तो किसी को डेंगू लील रहा है, किसी को एड्स, किसी को हार्टअटैक, किसी को सूगर ऐसे ही मरोगे शालों साथ में हम भी मरेंगे.... फिर भी उत्तराखंड व् देशवासियों, किसान भाईयों-बहनों, मजदूर भाईयों-बहनों, सेना-अर्द-सेना-पुलिस-होमगार्ड- पीआरडी आदि सुरक्षा में लगे सभी भाईयों-बहनों, कर्मचारी भाईयों-बहनों, कलाकार भाईयों-बहनों, राजनीतिक भाईयों-बहनों, लोकसेवा में तैनात भाईयों-बहनों, पत्रकार भाईयों-बहनों, वैज्ञानिक भाईयों-बहनों, एवं प्यारे साथियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ| आओ देशवासियों संकल्प लें हम सभी देशवासी आपसी भाईचारे के साथ रहेंगे, देश के विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करेंगे व् प्रकृति एवं प्राणी जीवन का सम्मान एवं सुरक्षा करेंगे | हैप्पी दिवाली....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें